सदानंद सिंह को विस प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव
फोटोकांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन नफरत नहीं प्रेम पर टिकी है कांग्रेस की बुनियाद : सदानंद सिंहजनता का आशीर्वाद मिला, तो सूद समेत वापस करूंगा सन्हौला. सन्हौला बाजार स्थित सर्वोदय बाल विकास केंद्र परिसर में रविवार को कांग्रेस पार्टी का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए मंचासीन विधायक सदानंद सिंह […]
फोटोकांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन नफरत नहीं प्रेम पर टिकी है कांग्रेस की बुनियाद : सदानंद सिंहजनता का आशीर्वाद मिला, तो सूद समेत वापस करूंगा सन्हौला. सन्हौला बाजार स्थित सर्वोदय बाल विकास केंद्र परिसर में रविवार को कांग्रेस पार्टी का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए मंचासीन विधायक सदानंद सिंह का नाम पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रस्तावित किया गया. सभा को संबोधन करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह वर्तमान विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बुनियाद नफरत पर नहीं प्रेम से टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया वादा झूठा है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल किसानों के हित में नहीं है. श्री सिंह ने विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के उम्मीदवार मनोज यादव को वोट देने की अपील की. उन्होंने खुद के बारे में कहा कि 40-50 साल से आप लोगों की सेवा करता आ रहा हूं. आप लोगों का आशीर्वाद रहा, तो सूद समेत वापस करूंगा. मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह, गिरीश प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद नरेश यादव, प्रमंडलीय प्रवक्ता मृत्यंुजय सिंह गंगा, विपिन बिहारी सिंह, प्रमुख मनोज मंडल, उपप्रमुख मनोज मंडल, दयाशंकर मिश्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी व संचालन प्रवीण कुमार राणा ने किया.