विकास ही लक्ष्य है: लेशी
मीरगंजत्रविकास ही लक्ष्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में धमदाहा क्षेत्र में विकास की गति मिली है. सड़कों का जाल बिछा. कई पुल-पुलियों का निर्माण हुआ. आपदा के समय सरकार ने आगे आकर पीडि़तों को मदद की. उक्त बातें समाज कल्याण सह आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने कही. मंत्री श्रीमती सिंह काझा-रूपसपुर के […]
मीरगंजत्रविकास ही लक्ष्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में धमदाहा क्षेत्र में विकास की गति मिली है. सड़कों का जाल बिछा. कई पुल-पुलियों का निर्माण हुआ. आपदा के समय सरकार ने आगे आकर पीडि़तों को मदद की. उक्त बातें समाज कल्याण सह आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने कही. मंत्री श्रीमती सिंह काझा-रूपसपुर के पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक एवं कन्या विवाह योजनाओं के कारण महिला सशक्तीकरण को बल मिला. साइकिल, पोशाक योजना से विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ी और शिक्षा क्षेत्र में छात्राएं अव्वल आ रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कैबिनेट के गठन से कृषि क्षेत्र में क्रांति आयी. किसान खुशहाल हुए. डीजल अनुदान से सिंचाई को बल मिला. तथा जब आपदा आयी तो भी सरकार किसानों की मदद के लिए आगे आयी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आनेवाले चुनाव के बाद नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है. जिसमें जदयू के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. मौके पर जदयू जिला महासचिव नवल किशोर यादव, प्रमोद कुमार चौधरी, मुखिया युनूस उर्फ पूनम, सदानंद साह, मुन्ना राही, जनार्दन यादव एवं सुबोध शर्मा सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.