पटना, गया, मुजफ्फरपुर सहित सात जिले की टीमें भाग लेंगी
भागलपुर. आजाद स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सीएमएस उच्च विद्यालय मैदान पर 19 जुलाई को अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर रविवार को बुनिल दा की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रतियोगिता से संबंधित कई बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया. आयोजन सचिव अमित कुमार दुबे ने बताया कि पटना, पूर्णिया, मुंगेर, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर […]
भागलपुर. आजाद स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सीएमएस उच्च विद्यालय मैदान पर 19 जुलाई को अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर रविवार को बुनिल दा की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रतियोगिता से संबंधित कई बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया. आयोजन सचिव अमित कुमार दुबे ने बताया कि पटना, पूर्णिया, मुंगेर, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर की फुटबॉल टीमों ने भाग लेने में अपनी सहमति जतायी है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने बाहर से आने वाली टीमों को आवासन, भोजन व यात्रा भत्ता दिया जायेगा. इस दौरान आयोजन समिति का विस्तार भी किया गया. सतीश सिंह अध्यक्ष, अमित कुमार दुबे सचिव, जगन्नाथ सिंह ग्राउंड सचिव, निरंजन कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में आलोक कुमार, मेजर, गोपाल मंडल, नवीन सिंह, बबलू दा, मनीष, सुमित, निरंजन, महेश मंडल, डॉ आनंद मिश्रा, राकेश कुमार है. बैठक में क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.