इफ्तार पार्टी का आयोजन
भागलपुर. सराय स्थित हजरत लाल खां दरगाह शरीफ परिसर में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. रोजा तोड़ने के बाद रोजादारों ने मगरिब की नमाज अदा की. विश्व व देश में शांति व अमन बनी रहे, इसकी दुआ मांगी. मौके पर एमएलसी डॉ एनके यादव, डॉ फारूक अली, मो सरफराज, मो लड्डू मास्टर, […]
भागलपुर. सराय स्थित हजरत लाल खां दरगाह शरीफ परिसर में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. रोजा तोड़ने के बाद रोजादारों ने मगरिब की नमाज अदा की. विश्व व देश में शांति व अमन बनी रहे, इसकी दुआ मांगी. मौके पर एमएलसी डॉ एनके यादव, डॉ फारूक अली, मो सरफराज, मो लड्डू मास्टर, सजाद आलम, नौशाद, आरिफ, मो चांद आदि उपस्थित थे.