आज अप सूरत एक्सप्रेस, कल अप लोकमान्य तिलक रहेगी रद्द

प्रतिनिधि, जमालपुर (मुंगेर)सोमवार को 19048 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी. पूछताछ कार्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि मंगलवार को 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.भागलपुर-किऊल रेलखंड पर चलनेवाली एक ट्रेन रविवार को भी रद्द रही. वहीं कई ट्रेन काफी विलंब से चली. इसके कारण यात्री खासे परेशान रहे. 19047 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर (मुंगेर)सोमवार को 19048 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी. पूछताछ कार्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि मंगलवार को 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.भागलपुर-किऊल रेलखंड पर चलनेवाली एक ट्रेन रविवार को भी रद्द रही. वहीं कई ट्रेन काफी विलंब से चली. इसके कारण यात्री खासे परेशान रहे. 19047 डाउन सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस अपरिहार्य कारण से रद्द कर दी गयी. शनिवार की प्रात: 09:15 बजे जमालपुर पहुंचनेवाली 22406 डाउन आनंदविहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रात: 03 बजे रविवार को पहुंची. इसके कारण 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस भी शनिवार की दोपहर 14:25 बजे पहुंचने के बजाय रविवार की प्रात: 06:30 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली.

Next Article

Exit mobile version