गोगरी व मुंगेर दियारा का आतंक अजय यादव पुलिस के हत्थे चढ़ा
फोटो है 3 में कैप्सन : पुलिस हिरासत में अजय. -अजय यादव के विरुद्ध दर्ज हैं डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामलेप्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या)गोगरी व मुंगेर दियारा का आतंक का पर्याय बन चुका गोरैया बथान निवासी शातिर अजय यादव को गोगरी पुलिस ने शनिवार की रात उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. अजय की […]
फोटो है 3 में कैप्सन : पुलिस हिरासत में अजय. -अजय यादव के विरुद्ध दर्ज हैं डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामलेप्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या)गोगरी व मुंगेर दियारा का आतंक का पर्याय बन चुका गोरैया बथान निवासी शातिर अजय यादव को गोगरी पुलिस ने शनिवार की रात उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. अजय की गिरफ्तारी गोगरी पुलिस के लिए एक बड़़ी सफलता मानी जा रही है. शातिर अजय यादव वर्षों से फरार था. गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एसआइ संतोष कुमार शर्मा व माधव कुमार पुलिस बल के साथ शनिवार की देर रात गोरैयाबथान गांव में छापेमारी की और अजय को गिरफ्तार कर लिया. इसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. अजय पर गोगरी थाने के अलावा मुंगेर के बरियारपुर थाना सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अजय के विरुद्ध स्थानीय थाने में लूट, डकैती, छिनतई, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के 15 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा मुंगेर के बरियारपुर थाने में भी इसके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा अन्य थानों से भी इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.