फोटो नंबर : सुधाकर भैया के वाट्स अप परसंवाददाता,भागलपुरजी-टीवी पर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन पांच में ऑडिशन के तीसरे राउंड के लिए सराय में चाय बेच कर गुजर बसर करने वाला 20 वर्षीय तौसिफ खान का चयन हो गया. डांस इंडिया डांस के तीसरे राउंड में कोलकाता ऑडिशन में चयनित हुआ. जिसे जिंदगी ढूंढ़ रही है…गाना पर डांस कर जज का दिल जीत लिया. जज की भूमिका में मुद्सर, जेपी मेम और पुनीत ने तौसिफ के डांस की बारीकी को देख कर भूरि-भूरि प्रशंसा की. मुद्सर ने कहा कि यदि तौसिफ फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो वह खुद तौसिफ को डांस सिखायेंगे. जेपी मेम ने कहा कि तुम डांस के लिए ही पैदा हुए हो. पुनीत ने अपनी कुरसी छोड़ कर तौसिफ को सैल्युट कर गले से लगाया. तौसिफ के निकटतम लकी ने बताया कि 20 वर्षीय तौसिफ चाय की दुकान चलाता है. टाइम बचा कर इंटर की पढ़ाई करता है और उनके कोतवाली स्थित नृत्य संस्थान लकी ब्रदर्स डांस स्कूल में नृत्य का प्रशिक्षण सभी उम्र के बच्चों को देता था. इसमें जो भी पैसा उसे मिल जाता, उसी से बूढ़ी मां का भरण-पोषण करता है. तौसिफ मृदुभाषी है और काम के प्रति गंभीर है.
चाय विक्रेता तौसिफ ने पार किया डांस इंडिया डांस का तीसरा पड़ाव
फोटो नंबर : सुधाकर भैया के वाट्स अप परसंवाददाता,भागलपुरजी-टीवी पर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन पांच में ऑडिशन के तीसरे राउंड के लिए सराय में चाय बेच कर गुजर बसर करने वाला 20 वर्षीय तौसिफ खान का चयन हो गया. डांस इंडिया डांस के तीसरे राउंड में कोलकाता ऑडिशन में चयनित हुआ. जिसे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है