मूर्ति हटाने की अफवाह की जांच

भागलपुर: नाथनगर में सीटीएस ढालू स्थित विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा हटाने की अफवाह की जांच करने ललमटिया पुलिस रविवार को मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जांच में पाया कि प्रतिमा अपने स्थान पर है. इसमें किसी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले रविवार को सीटीएस ढालू पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 9:13 AM

भागलपुर: नाथनगर में सीटीएस ढालू स्थित विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा हटाने की अफवाह की जांच करने ललमटिया पुलिस रविवार को मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जांच में पाया कि प्रतिमा अपने स्थान पर है. इसमें किसी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले रविवार को सीटीएस ढालू पर बसे दंगा पीड़ित द्वारा प्रत्येक साल की भांति बजरंग वली मंदिर के पिछवाड़े की जगह की साफ सफाई की जा रही थी. इसी को लेकर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एतराज जताया था.

मजदूर यूनियन के किसी आदमी ने अफवाह फैला दिया कि यूनियन की ओर से स्थापित विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को हटाया जा रहा है. दोनों पक्षों के लोगों के बीच इसे लेकर कुछ कहा सुनी हो गयी थी. ललमटिया थानाध्यक्ष ज्ञान भारती ने बताया कि पांच दिन पहले मजदूर यूनियन के लोगों ने मामले का आवेदन दिया था.

वहीं दूसरी ओर बाजार समिति के लोगों ने भी इसी मामले को लेकर शुक्रवार को थाने में आवेदन दिया था. आज पुलिस जांच करने पहुंची थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया है. किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं हुआ है. पुलिस स्थानीय वार्ड पार्षद और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करायेगी.

Next Article

Exit mobile version