शहर में बंटी-बबली गिरोह सक्रिय, लगातार चोरी हो रहे चार पहिया वाहन

भागलपुर: शहर में वाहन चोरी करने वाला बंटी-बबली गिरोह सक्रिय हो गया है. पिछले पांच माह में चार लग्जरी गाड़ियां आदमपुर और तिलकामांझी इलाके से चोरी हो गयी है. बड़ी बात यह है कि चोरी हुए एक भी वाहन का पुलिस पता नहीं लगा पायी है. कौन गिरोह पल भर में गाड़ियों को गायब कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:07 AM
भागलपुर: शहर में वाहन चोरी करने वाला बंटी-बबली गिरोह सक्रिय हो गया है. पिछले पांच माह में चार लग्जरी गाड़ियां आदमपुर और तिलकामांझी इलाके से चोरी हो गयी है. बड़ी बात यह है कि चोरी हुए एक भी वाहन का पुलिस पता नहीं लगा पायी है. कौन गिरोह पल भर में गाड़ियों को गायब कर रहा है, इसका भी सुराग नहीं मिल पाता है.
डायनेमिक लॉक के बाद भी घटनाएं : चार पहिया वाहनों को चोरी होने से बचाने के लिए उसमें डायनेमिक लॉक लगाया जाता है. लग्जरी गाड़ियों में यह लॉक रहता है. अगर लॉक अवस्था में कोई गाड़ी के साथ छेड़छाड़ करता है तो सायरन बज उठता है. इतनी सुरक्षा रहने के बाद भी चोर चार पहिया वाहन की चोरी कर रहे हैं.
वाहन चोरी की प्रमुख घटनाएं
10 जनवरी : मुंदीचक के गंगा कॉम्प्लेक्स से कन्हैया भालोटिया की बोलेरो (बीआर10 एच-2312) चोरी.
16 जनवरी : भावना होटल के बाहर से रंजीत झा (पंचरुखी, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर) की बोलेरो (बीआर 06 पीबी-9344)चोरी.
18 जून : सीएमएस हाइ स्कूल के पास से मनोज सिंह (नसरतखानी) की बोलेरो (जेएच 04 इ- 5716) चोरी
26 जून : मानिक सरकार लेन, बंगाली टोला से दीपक सहाय की सूमो विक्टा ( बीआर 10 पीए- 3644 ) चोरी

Next Article

Exit mobile version