ओम बाबा ने नहीं पी थी शराब
भागलपुर: जिस दिन ओम बाबा की हत्या हुई थी उस दिन उन्होंने शराब नहीं पी थी. यह खुलासा पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से हुआ है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पदाधिकारियों ने इस आशय की रिपोर्ट भागलपुर पुलिस को भेजी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओम बाबा के शरीर के लंग्स, लीवर, हृदय, […]
भागलपुर: जिस दिन ओम बाबा की हत्या हुई थी उस दिन उन्होंने शराब नहीं पी थी. यह खुलासा पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से हुआ है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पदाधिकारियों ने इस आशय की रिपोर्ट भागलपुर पुलिस को भेजी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओम बाबा के शरीर के लंग्स, लीवर, हृदय, किडनी, आंत, पेट आदि की जांच की गयी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबा के शरीर की जांच में किसी तरह का जहर, अल्कोहल, पेस्टीसाइड आदि तत्व नहीं मिला है. बताया जाता है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस को इस केस में मदद मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि ओम बाबा की हत्या 21 जून की रात देबी बाबू धर्मशाला में की गयी थी. उस समय कुछ लोगों का कहना था कि बाबा शराब पीते थे. अत्यधिक शराब पीने के कारण ही उनकी मौत हुई है. हालांकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट ने इस बात को नकार दिया है. घटना के समय पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाबा की गला दबा कर हत्या करने की बात सामने आयी थी.