भागलपुर-बासुकीनाथ पैदल पथ का हो निर्माण

संवाददाता, भागलपुरबम बासुकी डाक बम समिति, भागलपुर की ओर से जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री से भागलपुर से बासुकीनाथ तक डाक बम और पैदल बम के लिए कच्ची सड़क निर्माण की मांग की है. समिति के पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर से बासुकीनाथ रास्ते में भी हजारों डाक बम प्रत्येक दिन निकलते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:05 PM

संवाददाता, भागलपुरबम बासुकी डाक बम समिति, भागलपुर की ओर से जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री से भागलपुर से बासुकीनाथ तक डाक बम और पैदल बम के लिए कच्ची सड़क निर्माण की मांग की है. समिति के पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर से बासुकीनाथ रास्ते में भी हजारों डाक बम प्रत्येक दिन निकलते हैं. उन्हें रास्ते में जाम व अन्य समस्याएं आती है. छह जुलाई को मांगों के लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन होगा. इस अभियान में सुनील कुमार, रितेश कुमार, मुकेश कुमार, बमबम, चंदन, सोनू शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version