profilePicture

धूप उगने से किसानों को होगी सुविधा

-तेजी से धान का बिचड़ा गिरा सकेंगे किसान संवाददाता,भागलपुरपिछले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश के बाद सोमवार को धूप निकलना भी खरीफ फसल के लिए उपयोगी साबित होगा. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद धूप खिलने से किसानों को नर्सरी में बिचड़ा गिराने में सुविधा होगी. लगातार बारिश से मिट्टी कीचड़मय हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:05 PM

-तेजी से धान का बिचड़ा गिरा सकेंगे किसान संवाददाता,भागलपुरपिछले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश के बाद सोमवार को धूप निकलना भी खरीफ फसल के लिए उपयोगी साबित होगा. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद धूप खिलने से किसानों को नर्सरी में बिचड़ा गिराने में सुविधा होगी. लगातार बारिश से मिट्टी कीचड़मय हो जाती है. इसमें बिचड़ा गिराने में दिक्कत आती है. धूप निकलने से मिट्टी से अधिक नमी हट कर जरूरी भर नमी ही रह जायेगी. इससे किसानों द्वारा गिराये गये धान का बिचड़ा बेहतर होता है. कृषि विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि अब यदि एक सप्ताह भी बारिश नहीं होगी तो बिचड़ा को कोई नुकसान नहीं होगा, बशर्ते किसान नियमपूर्वक बिचड़ा गिराये हों. बिचड़ा के चारों ओर नाला बनाये हों. नाला में पानी भरा रहे, जिससे बिचड़ा की थोड़ी-थोड़ी सिंचाई भी हो सके. उन्होंने बताया कि तीन जुलाई तक फिर बारिश होने की संभावना है, जिससे खरीफ फसल मक्का, धान, अरहर आदि को लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version