कफ सीरप लेना है तो बाजार जाइए, यहां नहीं है
– दो माह से सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही खांसी की सीरपवरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल में पिछले दो माह से मरीजों को कफ सीरप, आयरन-कैलशियम समेत अन्य तरह की दवाइयां नहीं दी जा रही है. सोमवार को ओपीडी में चिकित्सक से जांच कराने के बाद जब मरीज दवा काउंटर पर आये तो […]
– दो माह से सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही खांसी की सीरपवरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल में पिछले दो माह से मरीजों को कफ सीरप, आयरन-कैलशियम समेत अन्य तरह की दवाइयां नहीं दी जा रही है. सोमवार को ओपीडी में चिकित्सक से जांच कराने के बाद जब मरीज दवा काउंटर पर आये तो उन्हें कहा गया कि खांसी की सीरप नहीं है. जब मरीजों ने कहा कि चिकित्सक ने लिखा है और बताया है कि काउंटर पर दवा मिल जायेगी. इसके बाद वहां मौजूद कर्मियों ने कहा कि दवा स्टोर से यहां दवा नहीं दी गयी है. जो दवा यहां नहीं है, बाजार में मिल जायेगी. अस्पताल में प्रसव के बाद महिलाओं को आयरन की गोली खाने के लिए दी जाती है लेकिन अस्पताल से उन्हें दवा नहीं मिल रही है. नतीजतन अधिकतर महिलाएं बिना दवा लिये ही घर जा रही हैं. ऐसे में उनके शरीर में रक्त की कमी बरकरार रह जाती है और आगे परेशानी होती है. इधर प्रभारी डॉ संजय कुमार का कहना है कि हमारे यहां इन दवाओं की कमी है. जिला में भी दवा की दिक्कत होगी, इसलिए दवा नहीं मिली है. हमने दवा की मांग की है.