शाहकंुड. शाहकंुड के कृषि कार्यालय द्वारा हाइब्रिड के उन्नत किस्म का बीज बाजार में खुदरा विक्रेता से अधिक दाम पर वितरित किया जा रहा है. इस कीमत के अंतर से किसान परेशान है और धान खरीद में रुचि नहीं ले रहे हैं. कृषि विभाग की ओर से हाइब्रिड की धान खरीदारी पर श्री विधि बीज लेने की बाध्यता से किसानों में आक्रोश है. किसान इस बाध्यता पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री विधि का बीज लक्ष्य के 25 फीसदी भी वितरण नहीं हो पाया है, जिससे कृषि विभाग के पदाधिकारी परेशान हैं. शाहकंुड मुख्य बाजार में हाइब्रिड के 6444 की कीमत 260 रुपये किलो है, तो कृषि कार्यालय द्वारा इस धान की कीमत 295 रुपये किलो लिया जा रहा है. हाइब्रिड धान के बीज में बाजार भाव से 40 से 50 रुपये किलो का अंतर है. कृषि कार्यालय द्वारा शंकर प्रभेद के धान पर एक सौ रुपये क्विंटल अनुदान दिया जा रहा है और किसानों को दो एकड़ में 12 किलो प्रत्यक्षण बीज वितरित किया जा रहा है. शाहकंुड, अंबा, सजौर, रतनगंज में स्टॉल लगा कर अनुदानित बीज का वितरण जारी है. बीएओ सोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बाजार में खुदरा विक्रेता द्वारा वैट नहीं लिया जा रहा है, जिससे कीमत में अंतर है. इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्कशाहकंुड. शाहकंुड में एनडीए प्रत्याशी अभिषेक वर्मा उर्फ दीपक वर्मा के पक्ष में हरपुर, बेलथू, जगरिया, मंुजत, सजौर, गौबराय, चाड़ा गांव में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मत देने की अपील की. मौके पर रालोसपा के जिला महासचिव शंकर सिंह सुमन, भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, दलित सेना के जिलाध्यक्ष पीयूष पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बाजार से अधिक दाम पर बिक रहा अनुदानित बीज
शाहकंुड. शाहकंुड के कृषि कार्यालय द्वारा हाइब्रिड के उन्नत किस्म का बीज बाजार में खुदरा विक्रेता से अधिक दाम पर वितरित किया जा रहा है. इस कीमत के अंतर से किसान परेशान है और धान खरीद में रुचि नहीं ले रहे हैं. कृषि विभाग की ओर से हाइब्रिड की धान खरीदारी पर श्री विधि बीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement