अब पैक्स दे सकेंगे 31 जुलाई तक धान के बदले चावल
-अवधि बढ़ायी–संयुक्त निबंधक अजय कुमार चौधरी ने भेजा पत्र -30 जून को चावल लेने की अवधि हो रही थी समाप्त वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकार ने धान के बदले चावल लेने की अवधि एक माह के लिए बढ़ा दिया है. निबंधक समिति के संयुक्त निबंधक अजय कुमार चौधरी ने रविवार को पत्र के माध्यम से 31 […]
-अवधि बढ़ायी–संयुक्त निबंधक अजय कुमार चौधरी ने भेजा पत्र -30 जून को चावल लेने की अवधि हो रही थी समाप्त वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकार ने धान के बदले चावल लेने की अवधि एक माह के लिए बढ़ा दिया है. निबंधक समिति के संयुक्त निबंधक अजय कुमार चौधरी ने रविवार को पत्र के माध्यम से 31 जुलाई तक राइस मिलर से धान कुटाने का समय कर दिया है. विभाग के नये निर्देश से पैक्स अध्यक्षों को राहत मिली है. 30 जून तक चावल लेने की अवधि के कारण पैक्स अध्यक्षों में आपाधापी की स्थिति बन गयी थी. मामले को लेकर राइस मिलर के पास धान नहीं भेजनेवाले पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ सहकारिता विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया था. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई तक समयावधि बढ़ने के निर्देश प्राप्त हो गया है. इसमें यह कहा गया है कि इस दौरान सभी पैक्स अपने धान को कम से कम राइस मिलर के यहां जरूर पहुंचा दें.