-विवेक देबराय कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट का विरोधसंवाददाता, भागलपुर विवेक देबराय कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडेरेशन के निर्देश पर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन 24 से 30 जून तक जनजागरण सप्ताह मना रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर विवेक देबराय कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट का विरोध जतायेंगे. यूनियन के सचिव आरके सिंह ने बताया कि भारतीय रेल के निजीकरण की तैयारी को लेकर भारत सरकार की ओर से विवेक देबराय की अध्यक्षता में गठित भारतीय रेल संगठन पुनसंर्रचना एवं संसाधन व्यवस्था के लिए कमेटी गठित की गयी है. उसने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है. कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार रेल उत्पादन कारखानों व मरम्मत कारखानों अन्य सामान बनाने का काम रेलवे की बजाय निजी हाथों में सौंपने, रेलों का संचालन निजी हाथों में देने, शत प्रतिशत एफडीआइ निवेश के लिए वातावरण तैयार करने, रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाने, रेलवे अस्पताल और विद्यालयों को बंद करने सहित अन्य सिफारिशों के विरोध में एआइआरएफ ने 24 से 30 जून तक जनजागरण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया था. इसके तहत मंगलवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध किया जायेगा. इसका नेतृत्व शाखा अध्यक्ष अख्तर हुसैन, उपाध्यक्ष कमल कुमार, अचल कुमार सिंह, सहायक सचिव चंदन कुमार करेंगे.
आज रेल कर्मचारी लगायेंगे काला बिल्ला
-विवेक देबराय कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट का विरोधसंवाददाता, भागलपुर विवेक देबराय कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडेरेशन के निर्देश पर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन 24 से 30 जून तक जनजागरण सप्ताह मना रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर विवेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement