तीन बैक व चार बार सूची बदली, नही मिला मुआवजा

फोटो :नवगछिया. किसानों को फसल का मुआवजा लेने के लिए कृषि विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है. करीब दो माह से किसान चक्कर लगा कर परेशान हैं. किसानो को यह भी नहीं पता कि उनका नाम सूची में है या नहीं. कृषि विभाग का इतना बुरा हाल है कि खगड़ा पंचायत में करीब चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 12:05 AM

फोटो :नवगछिया. किसानों को फसल का मुआवजा लेने के लिए कृषि विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है. करीब दो माह से किसान चक्कर लगा कर परेशान हैं. किसानो को यह भी नहीं पता कि उनका नाम सूची में है या नहीं. कृषि विभाग का इतना बुरा हाल है कि खगड़ा पंचायत में करीब चार बार सूची बदली गयी. इसके बाद भी किसानों के खाता में पैसा नहीं गया. कृषि विभाग के अनुसार अब तक तीन बैकांे को बदला जा चुका है, जिस कारण देरी हो रही है. कहते हैं किसानकिसान नीरज कुमार साहु, राधा देवी, अवधेश साहु, मो आलम, सुकरी देवी, बासुदेव यादव सहित दर्जनों किसानांे ने बताया की करीब दो माह से अधिक होने के बाद भी अब तक फसल क्षतिपूर्ति नहीं दी गयी है. किसानांे ने फसल क्षतिपूर्ति की सूची पंचायत वार चिपकाने की बात कही.कहते हैं बीएओप्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया की कुछ पंचायत की सूची सही नहीं देने के कारण देरी हो रही है. बैक द्वारा राशि खाता में देने में देरी की जा रही है, जिस कारण उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Next Article

Exit mobile version