सख्ती एक- डीसी बिल जमा नहीं करने पर डीएम ने दिया निर्देश, विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के प्राचार्य, अधीक्षक से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों तक के वेतन पर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने रोक लगा दी है. इसी प्रकार भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व आइटीआइ के भी प्राचार्य व पदाधिकारी-कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है. सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीएम डॉ यादव ने डीसी बिल समीक्षा के दौरान पाया कि इन संस्थानों द्वारा अब तक डीसी बिल जमा नहीं किया गया है. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने उक्त संस्थानों की वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए जिला कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने कोषागार से इन संस्थानों के सभी तरह के बिल भुगतान भी रोक दिये हैं. शहर को जाम से मुक्त कराने पर हुई चर्चाइसके अलावा साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीएम डॉ यादव ने सीडब्लूजेसी, एमजेसी, लोकायुक्त, जनशिकायत आदि के लंबित मामलों की समीक्षा की. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जुड़े लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई. सभी को अपने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान शहर के ट्रैफिक की समस्या पर भी चर्चा हुई. बैठक में सभी से सामंजस्य बना कर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने पर बातचीत हुई. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, एडीएम हरिशंकर प्रसाद, श्यामल किशोर पाठक, सीएमओ डॉ शोभा सिन्हा सहित सभी अनुमंडल से आये अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी-कर्मचारी का वेतन रुका
सख्ती एक- डीसी बिल जमा नहीं करने पर डीएम ने दिया निर्देश, विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के प्राचार्य, अधीक्षक से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों तक के वेतन पर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने रोक लगा दी है. इसी प्रकार भागलपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement