एसएम में आज आखिरी दिन, टीएनबी में दो तक मिलेगा फॉर्म
भागलपुर: इंटर, बीए-बीएससी-बीकॉम व व्यावसायिक कोर्स में आवेदन करने के लिए एसएम कॉलेज में मंगलवार को फॉर्म मिलने का आखिरी दिन है. इसके बाद तिथि में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है, लेकिन टीएनबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने इंटर में आवेदन करने के लिए दो जुलाई तक तिथि बढ़ा […]
भागलपुर: इंटर, बीए-बीएससी-बीकॉम व व्यावसायिक कोर्स में आवेदन करने के लिए एसएम कॉलेज में मंगलवार को फॉर्म मिलने का आखिरी दिन है. इसके बाद तिथि में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है, लेकिन टीएनबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने इंटर में आवेदन करने के लिए दो जुलाई तक तिथि बढ़ा दी गयी है. यहां बीए-बीएससी में नामांकन की तिथि भी बढ़ा कर दो जुलाई कर दी गयी है.
1800 फॉर्म की हुई बढ़ोतरी : पिछले वर्ष टीएनबी कॉलेज ने बीए व बीएससी में नामांकन के लिए 3900 फॉर्म की बिक्री की थी, वहीं इस बार 5700 फॉर्म बिके. कॉलेज प्रशासन का मानना है कि नैक से ‘ए’ ग्रेड मिलने के कारण अन्य जिलों के भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है.
केमिस्ट्री विभाग होगा अलग : टीएनबी कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के बाहर चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा.
विभाग की दीवारों की स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने रंग-रोगन का निर्णय लिया है. चहारदीवारी निर्माण व रंग-रोगन का प्रस्ताव सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा गया है.
विभाग की दीवारों की स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने रंग-रोगन का निर्णय लिया है. चहारदीवारी निर्माण व रंग-रोगन का प्रस्ताव सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा गया है.
नैक से ‘ए’ ग्रेड मिलने के कारण टीएनबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ आवेदन करने के लिए बढ़ी. कॉलेज में जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. केमिस्ट्री विभाग के बाहर चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा.
-डॉ आरपीसी वर्मा, प्राचार्य, टीएनबी कॉलेज
इंटर, पार्ट वन व व्यावसायिक कोर्स में आवेदन करने के लिए 30 जून तक तिथि बढ़ायी गयी है. लेकिन अब आवेदन करने की तिथि में बढ़ोतरी नहीं की जायेगी.
-डॉ मीना रानी, प्राचार्य, एसएम कॉलेज