ओएसडी व जमादार को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुर यातायात पुलिस के जमादार अर्जुन दास मंगलवार को सेवा निवृत्त हो गये. वे यातायात पुलिस में वर्ष 2013 से कार्यरत थे. कोतवाली स्थित यातायात थाना में एक कार्यक्रम के दौरान श्री दास को उपहार भेंट स्वरूप कपड़ा, बैग आदि समान देकर सम्मान दिया गया. इस मौके पर यातायात प्रभारी विजय […]
फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुर यातायात पुलिस के जमादार अर्जुन दास मंगलवार को सेवा निवृत्त हो गये. वे यातायात पुलिस में वर्ष 2013 से कार्यरत थे. कोतवाली स्थित यातायात थाना में एक कार्यक्रम के दौरान श्री दास को उपहार भेंट स्वरूप कपड़ा, बैग आदि समान देकर सम्मान दिया गया. इस मौके पर यातायात प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि श्री दास ने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा व तत्परता के साथ काम किया. इनका कार्य काफी सराहनीय व संतोषप्रद रहा है. मौके पर पुलिस जवान रजनीश, मुकेश, मृत्युंजय, राहुल, विकास आदि उपस्थित थे. इधर, एसएसपी कार्यालय के ओएसडी पद पर कार्यरत जितेंद्र नारायण शर्मा भी सेवा निवृत्त हो गये. पिछले एक साल से इस पद पर कार्यरत थे. कार्यालय के सदस्यों की ओर से उन्हें गुलदस्ता व उपहार भेंट किया गया. इसके अलावा पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग -अलग शाखा से लगभग 40 पुलिस कर्मी भी सेवानिवृत्त हुए हंै.