डीपीसी का परीक्षा कार्यक्रम जारी

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को ड्रग एंड फार्मास्युटीकल केमिस्ट्री (डीपीसी) के पांचवें सेमेस्टर परीक्षा (सत्र 2012-15) व छठे सेमेस्टर (सत्र 2011-14) का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. दो व तीन जुलाई को बिना विलंब शुल्क के आौर चार जुलाई को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जायेंगे. यह जानकारी विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:05 PM

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को ड्रग एंड फार्मास्युटीकल केमिस्ट्री (डीपीसी) के पांचवें सेमेस्टर परीक्षा (सत्र 2012-15) व छठे सेमेस्टर (सत्र 2011-14) का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. दो व तीन जुलाई को बिना विलंब शुल्क के आौर चार जुलाई को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जायेंगे. यह जानकारी विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने दी.परीक्षा कार्यक्रमतिथिसेमेस्टरपेपर15 जुलाईपांचवांफाइटोकेमिस्ट्री23 जुलाईपांचवां प्रैक्टिकलफाइटोकेमिस्ट्री14 जुलाईछठाफार्माकोग्नोसी16 जुलाईछठाफार्मास्यूटिक्स21 जुलाईछठा प्रैक्टिकलफार्माकोग्नोसी22 जुलाईछठा प्रैक्टिकलफार्मास्यूटिक्स

Next Article

Exit mobile version