अध्यक्ष व सचिव के चुनाव में सचिव चुने गये सुधीर
कहलगांव. ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन मालदह मंडल के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव गुप्त मतदान द्वारा कहलगांव आरपीएफ पोस्ट में शांतिपूर्ण हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर (चितरंजन) सुशील कुमार की अध्यक्षता में चुनाव हुआ. सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार को पूरे मालदह डिवीजन में चुनाव हुआ था. पूरे डिवीजन के चुने गये प्रतिनिधियों […]
कहलगांव. ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन मालदह मंडल के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव गुप्त मतदान द्वारा कहलगांव आरपीएफ पोस्ट में शांतिपूर्ण हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर (चितरंजन) सुशील कुमार की अध्यक्षता में चुनाव हुआ. सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार को पूरे मालदह डिवीजन में चुनाव हुआ था. पूरे डिवीजन के चुने गये प्रतिनिधियों द्वारा सचिव व अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया. सचिव पद पद पर सुधीर कुमार को 18 मत मिला. सुधीर कुमार ने छह मतों से विजयी हुए. अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े उम्मीदवार आरके झा व एसएन कुमार को 15-15 बराबर मत मिला. चुनाव परिणाम स्थगित रखा गया. पूर्व रेलवे मालदह सेंट्रल कमेटी द्वारा निर्णय लिया जायेगा व कार्यकारिणी का गठन होगा. चुनाव संपन्न कराने में निर्वाचन पदाधिकारी के सहायक में दुर्गा घोष (कचरापाड़ा सियालदह डिवीजन), कमलेश कुमार झा (बंडील) सुमित्रो पाल (मेट्रो रेल नौवापाड़ा), विजय कुमार सिंह (चितरंजन) निर्वाचन कमेटी के सदस्यों ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग दिया.