फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच आवास वितरण को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने सभी बीडीओ के साथ बैठक करते हुए लाभुकों की सूची को आवास सॉफ्ट में अपलोड करने की भी जानकारी प्राप्त की. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि इंदिरा आवास वितरण की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस वित्तीय वर्ष में जिला में करीब 9900 लाभुकों को इंदिरा आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए लाभुकों का चयन भी कर लिया है और उसकी डाटा इंट्री आवास सॉफ्ट पर कर भी ली गयी है. जल्द ही सभी लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरण के लिए जिला से स्वीकृति दे दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस बार इंदिरा आवास लाभुकों का पैसा जिला या प्रखंड में नहीं आयेगा. सभी लाभुकों के बैंक खाते में सीधे पटना से राशि पीएफएमएस (पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिये कर दी जायेगी. इस संबंध में भी उन्होंने सभी बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सभी बीडीओ मौजूद थे.
डीडीसी ने की इंदिरा आवास वितरण की तैयारी की समीक्षा
फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच आवास वितरण को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने सभी बीडीओ के साथ बैठक करते हुए लाभुकों की सूची को आवास सॉफ्ट में अपलोड करने की भी जानकारी प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement