आरपीएफ ने ब्लैक डे मनाया

कहलगांव. कहलगांव सहित पूर्व रेलवे मालदाह मंडल के सभी आरपीएफ पुलिस व पदाधिकारी 30 जून को काली पट्टी बांध कर ड्यूटी कर ब्लैक डे मनाया. आरपीएफ के दुर्गा घोष ने बताया कि डॉ विवेक देवोराय कमेटी द्वारा रेलवे सुरक्षा में प्राइवेटेशन करने की अनुशंसा की गयी है, जिससे रेलवे सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

कहलगांव. कहलगांव सहित पूर्व रेलवे मालदाह मंडल के सभी आरपीएफ पुलिस व पदाधिकारी 30 जून को काली पट्टी बांध कर ड्यूटी कर ब्लैक डे मनाया. आरपीएफ के दुर्गा घोष ने बताया कि डॉ विवेक देवोराय कमेटी द्वारा रेलवे सुरक्षा में प्राइवेटेशन करने की अनुशंसा की गयी है, जिससे रेलवे सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुरक्षा ठीक से नहीं होगी. पूरे पूर्व रेलवे के आरपीएफ ने ब्लैक डे पर पट्टी बांध कर ड्यूटी किया . एकचारी थाना प्रभारी के खिलाफ का जोड़….. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दलित समुदाय के लोग दारू बना कर बेचते हैं. गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर फूला हुआ महुआ, दारू बनाने का सामान बरामद किया था. एकचारी मुखिया अगहनु मंडल थाना पहंुच दारू बेचने व दारू बनाने की हिमायत की थी. मैंने रोका, तो मुखिया ने धमकी दी कि वह वरीय पदाधिकारी के पास शिकायत करेंगे. हंसी देवी ने दारू पीकर मारपीट करने का थाना में आवेदन दिया था,बाद में समझौता हुआ. थाना में अगहनु मंडल की हिमाकत का सरपंच बैजनाथ मंडल, पंच योगेंद्र मंडल, सच्चिदानंद आदि लोगों ने शराब बनाने व बेचने का विरोध किया था. इस संदर्भ में एएसपी नीरज कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने मामले की जांच कराये जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version