शक्ति परीक्षण में मुखिया पति पुन: बने उपमुखिया
पीरपैंती. प्रखंड के महेशराम पंचायत के उपमुखिया पद के लिए हुए शक्ति परीक्षण में मंगलवार को पूर्व उपमुखिया अरविंद शर्मा लॉटरी के माध्यम से पुन: उपमुखिया निर्वाचित किये गये. कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी सह कहलगांव के अंचलाधिकारी राधामोहन सिंह व पंचायती राज पदाधिकारी शंभु सिंह ने वार्ड सदस्यों […]
पीरपैंती. प्रखंड के महेशराम पंचायत के उपमुखिया पद के लिए हुए शक्ति परीक्षण में मंगलवार को पूर्व उपमुखिया अरविंद शर्मा लॉटरी के माध्यम से पुन: उपमुखिया निर्वाचित किये गये. कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी सह कहलगांव के अंचलाधिकारी राधामोहन सिंह व पंचायती राज पदाधिकारी शंभु सिंह ने वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव कराया, जिसमें कुल 17 वार्ड सदस्य उपस्थित थे. अरविंद शर्मा के प्रतिद्वंद्वी पंकज कुमार साह थे. वार्ड सदस्यों की पहचान पंचायत सचिव दीनबंधु कुमार सिन्हा ने की. दोनों प्रतिद्वंद्वियों को 6-6 वोट मिले जबकि छह वोट रद्द घोषित किया गया. वोट टाई हो जाने पर लॉटरी का सहारा लिया गया, जिसमें अरविंद शर्मा को जीत हासिल हुई. अरविंद शर्मा पंचायत की मुखिया रिंकू देवी के पति हैं. विजेता अरविंद शर्मा को निर्वाची पदाधिकारी ने एसडीओ की उपस्थिति में प्रमाण पत्र दिया. पराजित उम्मीदवार पंकज कुमार साह ने इस प्रक्रिया में मुखिया द्वारा वोट डालने पर आपत्ति की तथा इसकी शिकायत जिलाधिकारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी से करने की बात कही. अनुमंडलाधिकारी ने नये नियमों का हवाला देते हुए इसे सही ठहराया.