प्रश्नपत्र वितरण में गड़बड़ी

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में आयोजित पार्ट थ्री की दूसरी पाली की परीक्षा में कॉमर्स (आठवां पेपर) का प्रश्नपत्र वितरण में सोमवार को गड़बड़ी हो गयी. परीक्षार्थियों को जो प्रश्नपत्र दिया गया, उसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे ही नहीं. परीक्षार्थियों ने इस बात का विरोध कर दिया. वे हंगामा करने पर उतारू हो गये. परीक्षार्थियों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 11:11 AM

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में आयोजित पार्ट थ्री की दूसरी पाली की परीक्षा में कॉमर्स (आठवां पेपर) का प्रश्नपत्र वितरण में सोमवार को गड़बड़ी हो गयी. परीक्षार्थियों को जो प्रश्नपत्र दिया गया, उसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे ही नहीं. परीक्षार्थियों ने इस बात का विरोध कर दिया. वे हंगामा करने पर उतारू हो गये. परीक्षार्थियों का कहना था कि उनलोगों को कुलपति ने आश्वस्त किया है कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जायेंगे.

इसके बाद वीक्षकों ने उन्हें शांत रहने को कहा और विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बात की. फिर विश्वविद्यालय से ऑब्जेक्टिव प्रश्नपत्र भेजा गया और परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया. प्रश्नपत्र जैसे ही बंटा, दोबारा छात्रों को संशय हो गया. वजह यह कि मूल प्रश्नपत्र में लिखा था कि किन्हीं पांच प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है, जिनमें प्रश्न संख्या एक का उत्तर देना अनिवार्य है. दूसरे में भी यह लिखा था कि प्रश्न संख्या एक का उत्तर लिखना अनिवार्य है.

परीक्षार्थी इस दुविधा में फंस गये कि दोनों में किस प्रश्नपत्र का प्रश्न संख्या एक का जवाब लिखना है. इसके बाद मारवाड़ी कॉलेज से शिक्षक डॉ एके दत्ता को भेजा गया. उन्होंने सभी परीक्षा हॉल में जाकर परीक्षार्थियों को समझाया कि दोनों प्रश्नपत्रों में से किसी एक का प्रश्न संख्या एक का जवाब देना अनिवार्य है. फिर परीक्षार्थी शांत हुए. इससे पहले भी कॉमर्स की परीक्षा में प्रश्नपत्र वितरण में गड़बड़ी की समस्या उत्पन्न हो जाने से कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा किया था.

Next Article

Exit mobile version