7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक चला हंगामा, नोकझोंक

भागलपुर: मंदरोजा से तीन सितंबर को अपहृत लड़की की बरामदगी नहीं होने को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे तक खलीफाबाग चौक जाम कर दिया. इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चौक के बगल में बने पंडाल में धरना पर बैठ गये. सूचना मिलने […]

भागलपुर: मंदरोजा से तीन सितंबर को अपहृत लड़की की बरामदगी नहीं होने को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे तक खलीफाबाग चौक जाम कर दिया. इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चौक के बगल में बने पंडाल में धरना पर बैठ गये.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर व आदमपुर थानाध्यक्ष ने जाम करनेवाले लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विहिप कार्यकर्ताओं और लड़की के परिजनों ने उनकी एक नहीं सुनी. वे लोग वरीय पुलिस पदाधिकारियों से लड़की की बरामदगी और दोषी लड़के की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. एसएसपी ने कहा कि जाम कर हंगामा करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. लड़की के बरामदगी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है. जाम के कारण स्कूली बच्चों सहित उधर से गुजरनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

मंदरोजा से तीन सितंबर को अपहृत लड़की की बरामदगी को लेकर परिजनों ने विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तथा अपहृता के परिजनों ने खलीफाबाग चौक पर चारों मार्ग पर रस्सी, बैनर आदि से घेर कर जाम कर दिया. इन लोगों ने चौक पर ही टेंट गाड़ कर धरना दिया. धरना पर लड़की की मां सरिता देवी, चाची लक्ष्मी देवी और दादी गीता देवी भी बैठ गयी. शहर की हृदय स्थली होने के कारण चारों ओर से आनेवाले वाहनों का सड़क पर तांता लग गया. पैदल आने-जाने वाले लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी.

विहिप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मोटरसाइकिल, साइकिल व रिक्शे की हवा निकाल दी.जाम से निकलने का प्रयास करनेवालों के साथ धक्का-मुक्की की. एक बार तो आपस में ही कार्यकर्ता भिड़ गये. जाम में कई स्कूली बस भी फंसे थे. इस पर सवार बच्चे हो हंगामा देखते सुनते रहे. कुछ बच्चे जो नजदीक के थे वे तो पैदल ही उतर कर अपने घर की ओर चल पड़े. जबकि कुछ बच्चों को जाम समाप्त होने तक इंतजार करना पड़ा. दोपहर ढाई बजे कोतवाली इंस्पेक्टर द्वारा डीआइजी से मिलाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें