चेकिंग अभियान में 178 बेटिकट यात्री पकड़ाये

-रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी ने खुद चलाया चेकिंग अभियान- फोटो आशुतोष संवाददाताभागलपुर : खुद रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी रचना राज ने बुधवार को एक्सप्रेस ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान पटना साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, बांका इंटर सिटी एक्सप्रेस में दर्जनों बेटिकट यात्री पकड़ाये. एसी में बिना टिकट वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:05 PM

-रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी ने खुद चलाया चेकिंग अभियान- फोटो आशुतोष संवाददाताभागलपुर : खुद रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी रचना राज ने बुधवार को एक्सप्रेस ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान पटना साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, बांका इंटर सिटी एक्सप्रेस में दर्जनों बेटिकट यात्री पकड़ाये. एसी में बिना टिकट वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी. न्यायिक दंडाधिकारी के साथ सीआइटी आरएस पासवान, एसीएम बीटी राव, सीआइटी चेकिंग अभियान आरके सिंह, रेलवे न्यायालय के पेशकार अरविंद कुमार व बड़ी संख्या में टीटीइ व आरपीएफ बल के जवान थे. पकड़े गये बेटिकट यात्रियों में छात्रों की संख्या अधिक थी. इसके पहले भी रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी रचना राज ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया था. सीआइटी आरएन पासवान ने बताया कि चेकिंग अभियान में 178 बेटिकट यात्री पकड़े गये. इसमें से 41 लोगों को जेल भेजा गया. बाकी बेटिकट यात्रियों ने जुर्माना भरा. पकड़े गये यात्रियों से 66 हजार, 665 रुपये वसूले गये.

Next Article

Exit mobile version