चिकित्सक दंपती का सपना साकार, मुखेरिया में लगा बोरिंग
तसवीर आने पर सिटी में भेज देंगे.- ग्रामीणों में उत्साह का माहौल, कहा, पहली बार किसी चिकित्सक ने जनप्रतिनिधि से बढ़ कर किया है काम – चिकित्सकों ने कहा, आगे भी गांव के विकास में रहेंगे तैयार, आइएमए भी चिकित्सक के हर कदम पर देगा साथ वरीय संवाददाता,भागलपुर. आइएमए के आह्वान पर चिकित्सक दंपती डॉ […]
तसवीर आने पर सिटी में भेज देंगे.- ग्रामीणों में उत्साह का माहौल, कहा, पहली बार किसी चिकित्सक ने जनप्रतिनिधि से बढ़ कर किया है काम – चिकित्सकों ने कहा, आगे भी गांव के विकास में रहेंगे तैयार, आइएमए भी चिकित्सक के हर कदम पर देगा साथ वरीय संवाददाता,भागलपुर. आइएमए के आह्वान पर चिकित्सक दंपती डॉ बिहारी लाल व डॉ वसुंधरा लाल का सपना बुधवार को साकार हो गया. इस दंपती ने खिरीबांध स्थित मुखेरिया गांव को गोद लिया है. जनवरी में चिकित्सक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी मांग पर बोरिंग लगाने का आश्वासन दिया था. इस क्रम में डॉक्टर्स डे पर बुधवार को गांव के स्कूल में बोरिंग का उद्घाटन वरीय चिकित्सक डॉ एसएन झा ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि गांव को गोद लेना एक सामान्य प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन उसे अमलीजामा पहनाना महत्वपूर्ण है. आइएमए अध्यक्ष डॉ एससी झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य चिकित्सक भी अपने-अपने स्तर से कर रहे हैं. यह तो एक शुरुआती पड़ाव है, आगे भी गांवों के विकास में हमलोग कार्य करते रहेंगे. डॉ बिहारी लाल ने बताया कि ग्रामीणों को पानी की सबसे अधिक समस्या होती थी. उनके आग्रह पर हमने एक छोटी सी कोशिश कर उनकी समस्या को हल किया. आगे भी गांव की समस्या को हल करने का प्रयास करते रहेंगे. मौके पर सचिव डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ विनय भगत, डॉ संजय सिंह, ग्रामीण बबलू कुमार दास, अजय समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.