डॉक्टर्स डे पर रक्तदान, चिकित्सकों को किया सम्मानित
तसवीर – चार चिकित्सकों को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड – रक्तदान करने के बाद आम लोगों को किया प्रेरित वरीय संवाददाता,भागलपुर डॉक्टर्स डे पर बुधवार को जेएलएनएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आइएमए की ओर से लगाया गया. मौके पर करीब 25 चिकित्सकों व उनके बच्चों के अलावा शहर के पत्रकारों ने रक्तदान […]
तसवीर – चार चिकित्सकों को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड – रक्तदान करने के बाद आम लोगों को किया प्रेरित वरीय संवाददाता,भागलपुर डॉक्टर्स डे पर बुधवार को जेएलएनएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आइएमए की ओर से लगाया गया. मौके पर करीब 25 चिकित्सकों व उनके बच्चों के अलावा शहर के पत्रकारों ने रक्तदान किया. देर शाम आठ बजे आइएमए हॉल में वरीय चिकित्सकों के सम्मान में एक कार्यक्रम हुआ. वरीय चिकित्सक डॉ शंभु शंकर सिंह, डॉ कुमकुम आजाद, डॉ एनके वर्मा व पीरपैंती के चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सक का पहला धर्म है मरीजों का इलाज करना. इसके बाद ही किसी दूसरे चीजों के बारे में सोचना चाहिए. कार्य के बाद जब सफलता मिलती है, तो उसकी अनुभूति एक चिकित्सक ही समझ सकता है. खास कर काम के बाद जब किसी समारोह में इस तरह से सम्मानित किया जाता है, तो काफी खुशी महसूस होती है. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ एससीसी झा, सचिव डॉ प्रतिभा सिंह, वरीय चिकित्सक डॉ एसएन झा, डॉ आरएन झा, डॉ एनएन भगत, जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह, डॉ एनके वर्मा, डॉ एसडी गुप्ता, डॉ संजय सिंह, डॉ बिहारी लाल, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ विनय झा, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ मृदुला कुमारी, डॉ रेखा झा, डॉ वसुंधरा लाल, डॉ शीला कुमारी, डॉ सीमा सिन्हा, छात्र शांतम आदि मौजूद थे.