बीमा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
भागलपुर. बीमा कर्मचारी संघ भागलपुर मंडल के बीमा कर्मियों ने बैज वियरिंग करते हुए कार्यालय परिसर में भोजनावकाश के दौरान द्वार प्रदर्शन किया.17 व 24 जून को भी बीमा कर्मियों ने द्वार प्रदर्शन किया था. महंगाई के इस भीषण दौर में 40 प्रतिशत वेतन वृद्धि न्याय संगत है और सरकार की नीति मजदूर विरोधी है. […]
भागलपुर. बीमा कर्मचारी संघ भागलपुर मंडल के बीमा कर्मियों ने बैज वियरिंग करते हुए कार्यालय परिसर में भोजनावकाश के दौरान द्वार प्रदर्शन किया.17 व 24 जून को भी बीमा कर्मियों ने द्वार प्रदर्शन किया था. महंगाई के इस भीषण दौर में 40 प्रतिशत वेतन वृद्धि न्याय संगत है और सरकार की नीति मजदूर विरोधी है. सात जुलाई को भी प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर बेस सचिव प्रमोद प्रसाद यादव, संजीव चौबे, विनोद कुमार, उत्तम कुमार व अन्य मौजूद थे.