टनका गिरने से चार इंसुलेटर फटे, तीन घंटे बिजली बाधित
संवाददाता,भागलपुर. बुधवार को तेज बारिश और ठनका गिरने से सबौर ग्रिड के चार इंसुलेटर फट गये. इससे तीन घंटे बिजली बाधित रही. सबौर ग्रिड में तार पर बांस गिरने से बिजली आपूर्ति दो घंटे से अधिक देर तक बाधित रही. भोलानाथ पुल के नीचे से 11 हजार बिजली के तार का केवल कट जाने से […]
संवाददाता,भागलपुर. बुधवार को तेज बारिश और ठनका गिरने से सबौर ग्रिड के चार इंसुलेटर फट गये. इससे तीन घंटे बिजली बाधित रही. सबौर ग्रिड में तार पर बांस गिरने से बिजली आपूर्ति दो घंटे से अधिक देर तक बाधित रही. भोलानाथ पुल के नीचे से 11 हजार बिजली के तार का केवल कट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित थी. पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण में लगा जेसीबी से मिट्टी काटने के समय वायर के कटने से कुछ घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रही. कंपनी के सीनियर मैनेजर अमित रंजन ने बताया कि दोनों जगहों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है. बारिश के कारण कुछ जगहों पर लोकल फॉल्ट हुआ, जिसे ठीक करा लिया गया. उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था अब पूरी तरह तरह से ठीक है.