मयंक शुक्ला अपहरण केस, आरोपी ने किया सरेंडर

भागलपुर: मयंक शुक्ला अपहरण केस में पुलिस के बढ़ते शिकंजे को देखते हुए बुधवार को आरोपी मुकेश तिवारी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले सीजेएम त्रिभुवन यादव ने आरोपी अरविंद मिश्र के खिलाफ इश्तहारी का आदेश दे चुके हैं. अन्य आरोपियों के खिलाफ कुर्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:59 AM
भागलपुर: मयंक शुक्ला अपहरण केस में पुलिस के बढ़ते शिकंजे को देखते हुए बुधवार को आरोपी मुकेश तिवारी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले सीजेएम त्रिभुवन यादव ने आरोपी अरविंद मिश्र के खिलाफ इश्तहारी का आदेश दे चुके हैं. अन्य आरोपियों के खिलाफ कुर्की का निर्देश दिया है.

अदालत के आदेश पर जगदीशपुर के तरडीहा में रहनेवाले रजनीश दुबे, किशन दुबे, रविशंकर दुबे व रोहित दुबे का कुर्की पिछले दिनों हुई. अदालत ने पिछले गुरुवार को जगदीशपुर थाना के अनुसंधानकर्ता निलेश कुमार को आरोपियों के खिलाफ दबिश देने को कहा था.

जगदीशपुर में मामला है दर्ज
मयंक शुक्ला 27 अगस्त 2014 से ही घर नहीं लौटा है. इस बारे में मयंक शुक्ला के भाई अभय कुमार शुक्ला की शिकायत पर जगदीशपुर थाना में मामला दर्ज है. इसमें एडवोकेट अरविंद मिश्र, चुन्नू मिश्र, मुकेश तिवारी, मनीष कुमार, रजनीश दुबे, किशन दुबे, रविशंकर दुबे, रोहित दुबे आदि हैं. इन सभी के खिलाफ भागलपुर कोर्ट व हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version