बिजली नहीं मिलने से मुहल्ले के लोगों में आक्रोश था. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई. गुस्साये लोगों ने जेसीबी से चल रहा मिट्टी खुदाई का काम बीच में ही बंद करा दिया. मौके पर मौजूद बिजली कर्मचारी व ठेकेदार के खिलाफ हंगामा किया.
समझाने – बुझाने के बाद लोग शांत हुए. मामला बिगड़ता देख ठेकेदार सारा सामान लेकर फरार हो गया. बिजली अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया कि रात नौ बजे तक बिजली मुहल्ला को मिलने लगेगी. मुहल्ले के मोनू मिश्र, सुशील, चंदन, गौरव आदि ने बताया कि जेसीबी मिट्टी खुदाई करने आया, तो यहां के लोगों ने बताया था कि 11 हजार बिजली का केवल सड़क के नीचे से पुल की दूसरी ओर बिजली पोल से जोड़ा है. लेकिन खुदाई के दौरान बिजली केवल कट गया. हालात यह है कि दोपहर से बिजली गुल हो गयी. लगभग 15 हजार आबादी वाला मुहल्ला में बिजली नहीं रहने के कारण परेशानी बढ़ गयी है.