प्रभात इंपैक्ट: खबर छपने के बाद वार्ड 48 में शुरू हुआ काम
भागलपुर: मलिन बस्ती योजना मद से वार्ड 41, 48 व 49 में सड़क व नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं होने और योजना शाखा द्वारा कार्य प्रगति पर लिखे जाने की खबर छपने के बाद नगर आयुक्त अविनीश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने योजना शाखा प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्द काम […]
भागलपुर: मलिन बस्ती योजना मद से वार्ड 41, 48 व 49 में सड़क व नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं होने और योजना शाखा द्वारा कार्य प्रगति पर लिखे जाने की खबर छपने के बाद नगर आयुक्त अविनीश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने योजना शाखा प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्द काम शुरू करवायें.
उन्होंने योजना शाखा को प्रभारी को इस बात की भी ताकीद की कि जब तक काम शुरू नहीं हो, तब तक कार्य प्रगति पर है अभिलेख में नहीं दर्शाया जाये. दूसरी ओर खबर छपने के बाद वार्ड 48 में संवेदक ने नाला निर्माण के लिए छड़ व अन्य सामान बुधवार को गिराया है.
वार्ड पार्षद रामाशीष मंडल ने बताया कि संवेदक ने नाला निर्माण के लिए छड़ व सेंट्रिग का सामान गिरा दिया है. दूसरी ओर योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने भी तीनों वार्ड के संवेदकों को जल्द काम करने को कहा है.