नगर निगम की ओर से दीपावली व काली पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. खासकर सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. हालांकि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 50 अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने का निर्णय लिया गया है.स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि अब तक ठोस रूपरेखा तैयार नहीं हुई है, लेकिन दोनों सफाई एजेंसी को 25-25 अतिरिक्त सफाईकर्मी दिये गये हैं. साथ ही संसाधन भी दिया गया है. इससे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी. खासकर धनतेरस व अन्य पर्व-त्योहार में ग्राहकों की भीड़ बाजार में बढ़ेगी. ऐसे में बाजार को साफ-सुथरा रखना अधिक चुनौतीभरा है. बाजार को साफ रखने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा काली पूजा को लेकर सभी पूजा स्थानों व विसर्जन मार्ग में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गयी है.
दो दिन में सफाइकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, छठ पूजा तक तीन पालियों में होगी सफाई
वरीय संवाददाता, भागलपुरदिवाली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी. सफाइकर्मियों को एकरारनामा के अनुसार बोनक के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, जो कि दो दिन के अंदर दे दिया जायेगा. उक्त जानकारी मेयर डॉ बसुंधरालाल ने दी. उन्होंने बताया कि अभी से छठ पूजा तक सफाई तीन पालियों में होगी.24 अक्तूबर को सुबह 11 बजे चंपानदी घाट का निरीक्षण कार्यक्रम है. इस दौरान उनके साथ पार्षदगण, नगर निगम के विभिन्न शाखा प्रभारी आदि शामिल होंगे. अन्य विसर्जन घाट व छठ घाट का भी निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान पर्व-त्योहार देखते हुए दोनों सफाई एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी सफाइकर्मियों को 15 दिन का अग्रिम भुगतान पहली किस्त में दीपावली से पहले एवं दूसरी किस्त में छठ पूजा के दौरान कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है