14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में रात्रि का भोजन के बाद 50 छात्र छात्राएं बीमार

आवासीय प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में रात्रि का भोजन खाने के पश्चात 50 छात्र-छात्राएं बीमार हो गये.

नवगछिया. आवासीय प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में रात्रि का भोजन खाने के पश्चात 50 छात्र-छात्राएं बीमार हो गये. सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया है. बीमार बच्चों में नीरज कुमार का पुत्र पीयूष कुमार, प्रभाकर कुमार की पुत्री आस्था कुमारी, अरविंद कुमार का पुत्र पीयूष कुमार, सौरभ कुमार, मिथिलेश कुमार का पुत्र केशव कुमार, राघवेंद्र सिंह की पुत्री जया गौरी, अनिल सिंह का पुत्र ऋषि कुमार, कृष्ण देव सिंह का पुत्र अमन कुमार, संतोष यादव का पुत्र हिमांशु कुमार, सुनील साह की पुत्री कृतिका कुमारी, विकास यादव का पुत्र विशाल कुमार, संजीव शर्मा की पुत्री प्रियंका कुमारी, आर्यन कुमार, गौतम कुमार सहित 40 छात्र-छात्राएं है. सभी छात्र-छात्राओं को रात्रि में खाने में दूध व रोटी दिया गया था. खाना खाने के पश्चात सभी बच्चे उल्टी, कै, दस्त, जी मचलाना, सिर दर्द, पेट दर्द की शिकायत कर रहे थे. यह भी बताया गया कि दूध में छिपकली गिर गयी थी. स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्र छात्राओं को इलाज के लिए वाहन से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. अस्पताल के उपाधीक्षक बी दास, चिकित्सक विनय कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी ने सभी का इलाज किया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे. घटना की जानकारी पाकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार अस्पताल पहुंच बीमार छात्र- छात्राओं का जायजा लिया. नवगछिया थानाध्यक्ष मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रेसिडेंसी इंटरनेशन स्कूल में 45 बच्चे बीमार हो गये है. सभी बच्चों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. सभी बच्चों की स्थिति संतोषजनक है. फिलहाल बच्चों को चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है. स्कूल के निदेश सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि दहियार दूध दिया था, उसमें छिपकली गिरी थी. दूध गर्म करने के पश्चात बच्चों ने दूध पी लिया था. बाद में दूध में छिपकली होने की जानकारी मिली. बच्चे घबराहट की शिकायत करने लगे. सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. सभी बच्चों की स्थिति ठीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें