नहीं है आपके नाम का कूपन
प्रतिनिधि,सबौर. सबौर के 14 पंचायतों में कूपन वितरण हो रहा था. कूपन वितरण केंद्र पर कुछ लोगों का कूपन जिला से नहीं भेजा गया है. इससे परेशान ग्रामीण बार-बार अपने कूपन के बारे में पूछ रहे थे और वितरण केंद्र से हर बार उन्हें एक ही जवाब मिल रहा था कि आपका कूपन नहीं आया […]
प्रतिनिधि,सबौर. सबौर के 14 पंचायतों में कूपन वितरण हो रहा था. कूपन वितरण केंद्र पर कुछ लोगों का कूपन जिला से नहीं भेजा गया है. इससे परेशान ग्रामीण बार-बार अपने कूपन के बारे में पूछ रहे थे और वितरण केंद्र से हर बार उन्हें एक ही जवाब मिल रहा था कि आपका कूपन नहीं आया है. लोगों का कहना है कि हमलोगों का भी कूपन के लिए नाम लिखा गया था. प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र यादव ने बताया कि वैजलपुर पंचायत के साहेब पासवान, शिव दयाल पासवान, जीछो मंडल जैसे 40-50 लोगों को कूपन नहीं मिला है, इससे लोगों में आक्रोश है. बीडीओ ने बताया कि जिला से जितना कूपन आया है, उसका वितरण हो रहा है. जिनका कूपन नहीं मिला है, उनका कूपन जिला में बन रहा है आने पर वितरण किया जायेगा.