कहलगांव. कहलगांव के मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्री श्याम मंदिर में पुरुषोत्तम मास पूर्णिमा के अवसर पर श्री अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया. इसमें समाज की 108 महिलाओं ने ज्योति पाठ किया. कथावाचक शैलेश शर्मा एंड पार्टी, कोलकाता द्वारा कराया गया. ज्योति पाठ में सुनीता शर्मा, सुमन संथालिया, वीना खेतान, करुणा शर्मा, दीपा शर्मा, निर्मला संथालिया, मीनू रूंगटा, बबीता सेन, मधु शर्मा आदि ने भाग लिया. मंदिर के पुजारी विकास शर्मा ने बताया कि रात्रि में भंडारा का आयोजन किया गया. ज्योति पाठ की पुस्तक अजय संथालिया उर्फ मुखिया ने महिलाओं के बीच वितरित की. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम बाल मंदिर के अध्यक्ष राजेश संथालिया, संदीप रूंगटा सहित श्याम बाल मंडल के सदस्य शामिल थे. जर्जर क्वार्टर में रह रहे पुलिस कर्मी फोटोकहलगांव. कहलगांव थाना के जर्जर भवन में पुलिस कर्मी व पदाधिकारी रहने को मजबूर हैं. एसआइ सुजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने क्वार्टर में बैठे थे, तभी छत से कंक्रीट का एक टुकड़ा उनके ऊपर गिरा. उनके बगल मे ंही बड़ा टुकड़ा गिरा. यदि यह टुकड़ा उनके ऊपर गिरता, तो वह जख्मी हो सकते थे. क्वार्टर के चारों ओर झाड़ी हो गयी है, जिसकी सफाई नहीं करायी जाती. झाडि़यों के बीच महिला क्वार्टर में रह रहीं कांस्टेबल साधना सिंह, अमृता कुमारी एवं शिवानी देवी ने बताया कि बुधवार शाम को क्वार्टर के बाहर वे कुरसी पर बैठी थीं. क्वार्टर की खिड़की पर गेहुंवन सांप फन काढ़ कर था. उन्हें हमेशा यहां भय लगा रहता है. क्वार्टरों में जगह का भी अभाव है. महिला कांस्टेबलों ने बताया कि एक तंग कोठरी में दो बेड पर तीन महिला सिपाही रह रही हैं.
BREAKING NEWS
श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन
कहलगांव. कहलगांव के मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्री श्याम मंदिर में पुरुषोत्तम मास पूर्णिमा के अवसर पर श्री अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया. इसमें समाज की 108 महिलाओं ने ज्योति पाठ किया. कथावाचक शैलेश शर्मा एंड पार्टी, कोलकाता द्वारा कराया गया. ज्योति पाठ में सुनीता शर्मा, सुमन संथालिया, वीना खेतान, करुणा शर्मा, दीपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement