ब्लड बैंक में नहीं होती 24 घंटे ऑन लाइन रिपोर्टिंग
तसवीर ब्लड बैंक – जरूरतमंदों को समय पर नहीं मिलती है रक्त उपलब्धता की जानकारी- ब्लड बैंक में नहीं है ए निगेटिव ग्रुप का रक्त, एक सप्ताह से ऑन लाइन बंद वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की 24 घंटे ऑन लाइन रिपोर्टिंग नहीं होती है. लिहाजा जरूरतमंदों […]
तसवीर ब्लड बैंक – जरूरतमंदों को समय पर नहीं मिलती है रक्त उपलब्धता की जानकारी- ब्लड बैंक में नहीं है ए निगेटिव ग्रुप का रक्त, एक सप्ताह से ऑन लाइन बंद वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की 24 घंटे ऑन लाइन रिपोर्टिंग नहीं होती है. लिहाजा जरूरतमंदों को ब्लड बैंक से रक्त उपलब्धता की जानकारी नहीं मिल पाती है. जबकि दो वर्ष पूर्व ही ब्लड बैंक को ऑन लाइन किया गया है लेकिन यह सिर्फ कागज पर है. स्थिति यह है कि पिछले एक सप्ताह से एक भी पाली में रिपोर्टिंग नहीं हो रही है. साइट भी नहीं खुलती है. जानकार बताते हैं कि बीसेक्स के वेबसाइट पटना से ही कुछ दिक्कत है इसलिए ऑन लाइन नहीं हो पा रहा है. फिलहाल ब्लड बैंक में करीब 80 यूनिट रक्त है, जिसमें एबी निगेटिव दो यूनिट एवं ओ निगेटिव ग्रुप का रक्त है. लेकिन ए व बी निगेटिव ग्रुप का रक्त यहां नहीं है. निगेटिव ग्रुप के रक्त लेने वाले परिजनों को परेशानी होती है.