दो अधिवक्ताआंे के निधन पर विधिज्ञ संघ ने जताया शोक
वरीय संवाददाता, भागलपुर अधिवक्ता गुलाब चंद्र पांडेय व एमए नईम के निधन पर जिला विधिज्ञ संघ के प्रशाल मंे गुरुवार को शोक जताया गया. संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि गुलाब चंद्र पांडेय का निधन 29 जून […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर अधिवक्ता गुलाब चंद्र पांडेय व एमए नईम के निधन पर जिला विधिज्ञ संघ के प्रशाल मंे गुरुवार को शोक जताया गया. संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि गुलाब चंद्र पांडेय का निधन 29 जून को सुबह 5.30 बजे हुआ. वह टेलीफोन विभाग के भी विधि सलाहकार रहे थे. एमए नईम का निधन 25 जून को हुआ. आम सभा में सत्यनारायण पांडे, देवेंद्र कुमार वर्मा, निखिल सिंह, संदीप झा, मिर्जा इफ्तेखार मेहंदी, ओमप्रकाश वर्णवाल, कौशल किशोर पांडे, स्ट्रेला जूडा, शाहबाज मोहम्मद खान, सुनीता कुमारी, निशित मिश्रा, पंकज शांडिल्य, अजय सिन्हा, रतन कुमार, कालीशंकर गुप्ता, गणेश कुंवर आदि उपस्थित थे.