स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त सिस्टम रद्द
– सरकार के सचिव आनंद किशोर ने सिविल सर्जन को दिया निर्देश- जिला स्तर के चिकित्सकों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्दवरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में अपने मनमाफिक जगह पर प्रतिनियुक्ति करवा कर काम करनेवाले कर्मचारियों व चिकित्सकों की मौज पर अब विराम लग गया है. सरकार के सचिव आनंद किशोर ने सिविल […]
– सरकार के सचिव आनंद किशोर ने सिविल सर्जन को दिया निर्देश- जिला स्तर के चिकित्सकों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्दवरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में अपने मनमाफिक जगह पर प्रतिनियुक्ति करवा कर काम करनेवाले कर्मचारियों व चिकित्सकों की मौज पर अब विराम लग गया है. सरकार के सचिव आनंद किशोर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जिन चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी पदस्थापना के अतिरिक्त दूसरे संस्थानों में प्रतिनियुक्त किया गया है, उसे तत्काल प्रभाव से ही रद्द समझा जाये. साथ ही तीन जुलाई की अपराह्न से मूल पदस्थापित स्थान पर योगदान देने के लिए हर हाल में विरमित किया जाये. यदि विशेष परिस्थिति में किसी चिकित्सा संस्थान में प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता हो, तो वह पूर्ण औचित्य के साथ प्रस्ताव भेजें, ताकि उस पर समुचित निर्णय लिया जा सके. साथ ही भविष्य में बिना सरकार की अनुमति प्राप्त किये किसी भी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति नहीं की जाये. इस संबंध में सीएस व आरडीडी से बात करने की कोशिश की गयी पर दोनों अधिकारियों ने कॉल रिसीव नहीं किया. सदर अस्पताल में होगी सबसे अधिक परेशानीप्रतिनियुक्ति रद्द होने से सबसे अधिक परेशानी सदर अस्पताल आनेवाले मरीजों को होगी. यहां दो महिला चिकित्सक हैं, जिसमें एक चिकित्सक ऑपरेशन करने की स्थिति में नहीं हैं. एक चिकित्सक गोराडीह से प्रतिनियुक्ति पर काम कर रही थी, जो ऑपरेशन भी करती थी. लेकिन प्रतिनियुक्ति टूटने के बाद यहां आनेवाले मरीजों के ऑपरेशन में दिक्कतें आयेंगी. इसके अलावा ओपीडी में भी कई चिकित्सक भी प्रतिनियुक्ति पर हैं.