बीयर पी हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
– मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम के पार्किंग स्थल में गुरुवार की रात बियर पीकर कुछ युवक हंगामा कर रहे थे. सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़ लिया. अपने साथी के पकड़े जाने पर हंगामा में शामिल दो युवक भाग निकले. […]
– मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम के पार्किंग स्थल में गुरुवार की रात बियर पीकर कुछ युवक हंगामा कर रहे थे. सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़ लिया. अपने साथी के पकड़े जाने पर हंगामा में शामिल दो युवक भाग निकले. पकड़ा गया युवक भीखनपुर भट्ठा रोड का है. वह अपना नाम नहीं बता रहा था. नशे की हालत में पकड़े गये युवक को मेडिकल जांच के लिए थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ जेएलएनएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने मौके से बियर की कई बोतल भी बरामद की. स्टेडियम में आये कई युवकों को पुलिस ने चेक किया और फिर इतनी रात में स्टेडियम में नहीं आने की हिदायत दी.