शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय लोक मंच के कार्यकर्ताओं ने दंगा पीडि़तों की मांग को लेकर धरना दिया. अखिल भारतीय लोक मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सुधा ने प्रखंड के दंगा पीडि़तों के मुहल्ले में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, बिजली, शुद्ध पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग की. अखिल भारतीय लोक मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा बीडीओ के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. विधायक ने हर घर दस्तक कार्यक्रम का किया शुभारंभशाहकंुड. शाहकंुड के जदयू कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय ने पार्टी के 10 दिवसीय हर घर दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विधायक ने शाहकंुड व कसबा खेरही गांव के घरों में दस्तक दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के बारे में बताया गया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह द्वारा शिवशंकरपुर गांव के घरों में दस्तक दे जानकारी दी गयी. मौके पर विपिन बिहारी सिंह, रामविलास सिंह, जेपी सेनानी योगेंद्र पासवान, मुकेश पाल, औरंजेब, केदार यादव सहित अन्य मौजूद थे. हाइवा लूट के संदिग्धों के पहचान में जुटी पुलिसशाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात हाइवा लूट कांड के चार अन्य संदिग्धों के पहचान में पुलिस जुट गयी है जबकि इस कांड में शामिल अपराधी चंदन कुमार व वरुण यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस लूट में अपराधी साखो कुमार, संतोष कुमार शामिल है जबकि दो अन्य अपराधी का नाम पुलिस बताने से इंकार कर रही है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि लूट में शामिल अन्य अपराधी के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
अखिल भारतीय लोक मंच ने दंगा पीडि़तों की मांग को लेकर दिया धरना
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय लोक मंच के कार्यकर्ताओं ने दंगा पीडि़तों की मांग को लेकर धरना दिया. अखिल भारतीय लोक मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सुधा ने प्रखंड के दंगा पीडि़तों के मुहल्ले में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, बिजली, शुद्ध पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग की. अखिल भारतीय लोक मंच के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement