ट्रेन को घेरा, बेटिकटों को पकड़ा
280 बेटिकटों से 1.12 लाख की वसूली संवाददाता, भागलपुर. सघन चेकिंग अभियान गुरुवार को चलाया गया. एसीएम के नेतृत्व में रेल अधिकारियों, टीटीइ ने आरपीएफ व आरपीएसएफ की मदद से पहले ट्रेन को घेरा, इसके बाद बेटिकटों को पकड़ा. चेकिंग अभियान में 280 बेटिकटों को पकड़ा गया, जिससे जुर्माने के रूप से करीब 1.12 लाख […]
280 बेटिकटों से 1.12 लाख की वसूली संवाददाता, भागलपुर. सघन चेकिंग अभियान गुरुवार को चलाया गया. एसीएम के नेतृत्व में रेल अधिकारियों, टीटीइ ने आरपीएफ व आरपीएसएफ की मदद से पहले ट्रेन को घेरा, इसके बाद बेटिकटों को पकड़ा. चेकिंग अभियान में 280 बेटिकटों को पकड़ा गया, जिससे जुर्माने के रूप से करीब 1.12 लाख रुपये की वसूली हुई. चेकिंग अभियान भागलपुर में ठहराव वाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में की गयी.