22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर के पेच में फंसी योजनाओं की राह खुलने की उम्मीद

-22 करोड़ की विभिन्न योजनाओं से बनेगी सड़क और पुल-पुलियासंवाददाता, भागलपुर सड़क से लेकर पुल-पुलिया निर्माण की फंसी कई योजनाओं की राह इस माह खुलने की उम्मीद है. लगभग 22 करोड़ की ये योजनाएं हैं. चंपा और भैना पुल छह साल से टेंडर के भंवर में फंसा है, तो भागलपुर-हंसडीहा पथ भी मेंटेनेंस के बिना […]

-22 करोड़ की विभिन्न योजनाओं से बनेगी सड़क और पुल-पुलियासंवाददाता, भागलपुर सड़क से लेकर पुल-पुलिया निर्माण की फंसी कई योजनाओं की राह इस माह खुलने की उम्मीद है. लगभग 22 करोड़ की ये योजनाएं हैं. चंपा और भैना पुल छह साल से टेंडर के भंवर में फंसा है, तो भागलपुर-हंसडीहा पथ भी मेंटेनेंस के बिना जर्जर है. भागलपुर और बांका जिला के सीमा क्षेत्र जगदीशपुर से हंसडीहा (किमी 15.81से किमी 63.76 तक) के बीच स्टेट हाइवे-19 का मरम्मत पथ निर्माण विभाग का धोरैया प्रमंडल करायेगा. टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. फाइनल टेंडर जुलाई में है. 50 लाख की लागत से सड़क की मरम्मत होगी. मरम्मत के लिए 20 दिन का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा पंजवारा-धोरैया, धोरैया-सन्हौला सड़क सहित पंजवारा-धोरैया के बीच ह्यूम पाइप पुलिया के निर्माण कार्य योजना का भी टेंडर जुलाई में ही है. योजनाओं का फाइनल टेंडर और लागत योजना लागत ( निर्माण व मरम्मत)फाइनल टेंडर की तिथि चंपा पुल : 11.98 करोड़ 17 जुलाई भैना पुल 08.28 करोड़17 जुलाई जगदीशपुर-हंसडीहा मार्ग 00.50 करोड़ 09 जुलाई पंजवारा-धोरैया पथ 00.40 करोड़09 जुलाई धोरैया-सन्हौला पथ 00.30 करोड़ 09 जुलाई पंजवारा धोरैया पथ (पुलिया का निर्माण ) 00.18 करोड़ 09 जुलाई दो जुलाई को कांवरिया विश्रामालय की मरम्मत योजना का हुआ टेंडर झिलेबिया कांवरिया विश्रामालय : 5.38 लाख रुपये अबरखा कांवरिया विश्रामालय : 4.87 लाख रुपये गोरियारी कांवरिया विश्रामालय : 6.06 लाख रुपये इनारावरण कांवरिया विश्रामालय : 5.96 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें