एसएसपी से मिले बसपा कार्यकर्ता

भागलपुर. बसपा नेताओं ने गुरुवार को एसएसपी से मिल कर बसपा जिला अध्यक्ष गोवर्द्धन दास के मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने एसएसपी से मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की. जिला प्रभारी राजेश दास व प्रभु दयाल दास ने कहा कि पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 1:05 AM

भागलपुर. बसपा नेताओं ने गुरुवार को एसएसपी से मिल कर बसपा जिला अध्यक्ष गोवर्द्धन दास के मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने एसएसपी से मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की. जिला प्रभारी राजेश दास व प्रभु दयाल दास ने कहा कि पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है.हलका-ए-अदब की बैठक भागलपुर. इस्लामनगर कॉलोनी में गुरुवार को हलका-ए-अदब की बैठक हुई. बैठक मंे अंगिका अकादमी के गठन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया गया. सचिव डॉ हबीब मुर्शिद खां ने अंगिका भाषी को मुबारकवाद देते हुए कहा कि अंगिका बोलने व लिखने वाले लेखक, कवियों का कई वर्षों का प्रयास अब सफल हुआ है. उन्होंने सरकार से अंगिका अकादमी का मुख्यालय शहर में बनाने की मांग की. डॉ मनाजिर आशिक हरगानवी ने कहा कि अंगिका एक प्यारी जुबान है, उर्दू के व्याख्याता व लेखक होने के साथ वे अंगिका के भी जानकार हैं. मौके पर कलीम आजर, अशअर उरैनवी, मनौवर हुसैन व सैयद अमीन अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version