बगीचा रखवाले के साथ मारपीट, आम लूटा
बगीचा रखवाले के साथ मारपीट, आम लूटाकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत केशोपुर गांव में बगीचा की रखवाली करने वाले गणेश यादव को बुधवार की रात कुछ लोगों ने मारपीट कर 25 क्विंटल आम लूट लिया. इस बाबत उसने कहलगांव थाना में नत्तन यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
बगीचा रखवाले के साथ मारपीट, आम लूटाकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत केशोपुर गांव में बगीचा की रखवाली करने वाले गणेश यादव को बुधवार की रात कुछ लोगों ने मारपीट कर 25 क्विंटल आम लूट लिया. इस बाबत उसने कहलगांव थाना में नत्तन यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी गणेश यादव का उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.वह लक्ष्मीपुर बभनिया जगरनाथपुर माल का रहने वाला है.