अफवाहों पर न देेें ध्यान

भागलपुर. शुक्रवार को रमजान माह के 15वीं तारीख को जोरों के आवाज के साथ भयानक आपदा आने की अफवाह फैल गयी है. गुरुवार को दिन भर लोग ऐसी चर्चाएं करते रहें, और एक दूसरे को इस आवाज को न सुनने की हिदायत देते रहे. इधर सोशल मीडिया पर भी ऐसी चर्चाओं का बाजार गरम रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 1:05 AM

भागलपुर. शुक्रवार को रमजान माह के 15वीं तारीख को जोरों के आवाज के साथ भयानक आपदा आने की अफवाह फैल गयी है. गुरुवार को दिन भर लोग ऐसी चर्चाएं करते रहें, और एक दूसरे को इस आवाज को न सुनने की हिदायत देते रहे. इधर सोशल मीडिया पर भी ऐसी चर्चाओं का बाजार गरम रहा. लोग अपने सगे संबंधियों से हाल-चाल जानने में लगे रहे. मामले को ले खानकाह-ए-पीर दमडि़या के साहिबे सज्जादा सैयद शाह फकरे आलम हसन ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलानेवालों से बचें. इससे दूसरों की परेशान बढ़ सकती है. रमजान पाक का मुबारक महीना है. इसमें खूब इबादत करें.

Next Article

Exit mobile version