मुख्यमंत्री नीतीश को बताया नायक

हर घर दस्तक : खलीफाबाग चौक से संवाद कार्यक्रम की हुई शुरुआत भागलपुर : जनता दल यू के जिला अध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह ने गुरुवार को खलीफाबाग चौक से संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें हर घर दस्तक के तहत नेताओं ने घरों का दौरा किया और सीएम नीतीश को विकास का नायक बताया. 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:06 AM
हर घर दस्तक : खलीफाबाग चौक से संवाद कार्यक्रम की हुई शुरुआत
भागलपुर : जनता दल यू के जिला अध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह ने गुरुवार को खलीफाबाग चौक से संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें हर घर दस्तक के तहत नेताओं ने घरों का दौरा किया और सीएम नीतीश को विकास का नायक बताया. 30 दिनों तक 10-10 दिनों के तीन फेज में कार्यक्रम चलाये जायेंगे.
संवाद कार्यक्रम के पहले दिन पार्टी पदाधिकारियों ने 30 घरों से अधिक का दौरा किया.जिला अध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह ने कहा कि हर दरवाजे पर 10 वर्षो की उपलब्धियों की चर्चा की जायेगी. चर्चा में शामिल लोगों का फोन नंबर भी उनकी सहमति से लिया जायेगा. इसके साथ उनके दरवाजे पर स्टीकर भी लगेगा. नीतीश कुमार के सरकार में हरेक व्यक्ति व समुदाय का विकास हुआ है.
वहीं हर घर दस्तक में पार्टी पदाधिकारी सुजागंज मुख्य बाजार से होते हुए स्टेशन चौक तक गये. कार्यक्रम में अजरुन प्रसाद साह ने 46, राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने 30, मेयर दीपक भुवानिया ने 40, पूर्व सांसद प्रत्याशी अबू कैसर ने 22, मो अबू बकर ने 13, चंद्रशेखर मिश्र ने 15, दीपक गुप्ता ने 23 घरों का दौरा किया.
इस अवसर पर अमित कुमार राणा, विभूति गोस्वामी, इंद्रप्रकाश मंडल, उमेश साह, राजा यादव, पूर्व प्रदेश सचिव संजय साह, बीके सिंह, इबरार अंसारी, हरपाल कौर, परवेज आलम, पवन शरण, गोपी दास, नरेश शर्मा, राकेश ओझा, शंकर मंडल, रामाशीष मंडल, महेंद्र पासवान, मो जावेद रिजवी, महादेव साह, सतीश कानपुरिया, अजय पासवान, दुर्गेश साह, गुरुचरण गुप्ता, नीलम सिंह नीलू, अनिता सिंह, शबाना दाउद, हसनैन अंसारी, मो शाहिद खान, संजय कुमार पासवान आदि उपस्थित थे. नाथनगर प्रखंड के गौरा चौकी पंचायत में हर घर दस्तक कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें मोहन प्रसाद सिंह, परशुराम सिंह, निर्मल राय, ललन मालाकार, त्रिपुरारि सिंह, प्रकाश साह आदि उपस्थित थे.
महानगर युवा जद यू ने बरहपुरा स्थित मो शमीम रिजवी के घर पर संवाद कार्यक्रम शुरू किया. इसमें ब्रज किशोर सिंह, नितेश मानस, दीपक यादव, संजू तिवारी, लल्लू सिंह, पप्पू करीम, सरफराज आलम, जितेंद्र ज्वाला, रिंकू पोद्दार, सोनू पोद्दार, विक्की कुमार आदि उपस्थित थे.
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अब जाना हो, तो साथ में प्रवेश पत्र जरूर रख लें. वह इसलिए कि विवि के प्रशासनिक भवन में प्रवेश की अनुमति तभी मिलेगी, जब परिचयपत्र दिखायेंगे. यही नहीं परीक्षा विभाग में बेधड़क किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है. वहां छात्रों को ही प्रवेश मिल पायेगा. गुरुवार को प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट, परीक्षा विभाग, कुलपति व प्रतिकुलपति कार्यालय के सामने सात गार्ड तैनात कर दिये गये.
लगभग 13 और गार्ड तैनात किये जायेंगे. सोमवार से प्रशासनिक भवन के गेट पर गार्ड के पास एक रजिस्टर रहेगा, जिस पर प्रवेश करनेवाले अपना नाम, पता, आने का उद्देश्य व मोबाइल नंबर भरेंगे. इसके बाद वे प्रवेश कर सकेंगे. छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रवेश करने के दौरान परिचयपत्र दिखाना होगा. गुरुवार को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में विवि पदाधिकारियों की बैठक हुई, इसमें गार्ड की तैनाती और कार्य पर विचार किया गया.
मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, रजिस्ट्रार प्रो गुलाम मुस्तफा, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्र, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ आशुतोष प्रसाद, डॉ मणिंद्र कुमार सिंह व पीआरओ डॉ इकबाल अहमद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version